4 दिसंबर को जैसलमेर पहुंचेंगे अमित शाह, पाकिस्तान बॉर्डर पर बिताएंगे रात, देखेंगे जवानों की नाइट पेट्रोलिंग

By: Ankur Tue, 30 Nov 2021 2:22:01

4 दिसंबर को जैसलमेर पहुंचेंगे अमित शाह, पाकिस्तान बॉर्डर पर बिताएंगे रात, देखेंगे जवानों की नाइट पेट्रोलिंग

सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 57वां स्थापना दिवस पहली बार राजधानी दिल्ली से बाहर जैसलमेर में आयोजित होने जा रहा है जिसमें शिरकत करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 दिसंबर को जैसलमेर पहुंचेंगे। अमित शाह यहां तनोट मंदिर में पूजा करेंगे। सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने के बाद वे शाहगढ़ क्षेत्र की एक सीमा चौकी (BOP) में जवानों के साथ रात बिताएंगे और जवानों की नाइट पेट्रोलिंग देखेंगे। बीएसएफ की महिलाओं का दस्ता सीमा भवानी परेड के आकर्षण का केंद्र होगा। ये मोटर साइकिल पर स्टंट दिखाएंगी। दिल्ली में हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली परेड के दौरान ये टीम शामिल होती है।

अमित शाह जवानों के साथ नाइट पेट्रोलिंग देखेंगे और सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लेंगे। ये पहला मौका होगा जब कोई गृह मंत्री पश्चिमी बॉर्डर पर किसी सीमा चौकी पर रात रुकेगा। इस राइजिंग डे परेड की तैयारियां पिछले एक महीने से जैसलमेर में चल रही हैं। शाह 5 दिसंबर को सुबह नौ बजे राइजिंग डे परेड में शामिल होंगे। इसके बाद साढ़े ग्यारह बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। इस समारोह काे खास बनाने के लिए बीएसएफ राजस्थान सीमांत आईजी पंकज गूमर ने बताया कि पहली बार बीएसएफ की चेतक टीम जिप्सी खोलने, मोटर पैरा ग्लाइडिंग टीम और महिला जांबाजों की सीमा भवानी टीम हैरत अंगेज कारनामे दिखाएगी।

राइजिंग डे परेड के दौरान बीएसएफ की चेतक टीम अपनी तकनीकी क्षमता व दक्षता का प्रदर्शन करेगी। ये टीम 1 मिनट 40 सेकेंड में जिप्सी को खोलकर उसकी फिटिंग करेगी। ये टीम बीएसएफ के ग्वालियर स्थित ट्रेनिंग सेंटर से जैसलमेर पहुंची है। वहीं बीएसएफ की मोटर पैरा ग्लाइडिंग टीम भी आसमान में उड़ान भरेगी। राजस्थान फ्रंटियर का कैमल माइटेंन बैंड प्रदर्शन करेगा। ऊंटों पर सवार बीएसएफ के जवान साहसिक प्रदर्शन दिखाएंगे तो ट्रेंड ऊंट रेत के धोरों में जवानों को रास्ता दिखाने और दुश्मन से बचाकर लाने का प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़े :

# हेयर ड्रायर के इस देसी जुगाड़ को देख चौंक जाएंगे आप! वायरल हो रहा इसका वीडियो, आइये देखें

# VIDEO : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह दो मुंह वाली छिपकली

# IIT के एक्सपर्ट का दावा, देश में तीसरी लहर लाएगा Omicron

# वैज्ञानिकों ने की अनोखे ग्रह की खोज जहां सिर्फ 16 घंटे का होता है एक साल

# अगले साल भी रणबीर-आलिया की शादी नहीं! कैटरीना के घर के बाहर दिखे विक्की, श्वेता ने मनाया बेटे का बर्थडे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com